श्री केशवराव शर्मा का 94 वर्ष की आयु में देवलोक गमन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 03 at 4.28.48 PM

 

पुत्रदा एकादशी के पावन दिन रात्रि १०.५० पर ओमप्रकाश शर्मा के पिताजी श्री केशवराव शर्मा ने अपनी देह त्यागी। श्री केशवराव शर्मा सनातन धर्म एवं संस्कृति की विभिन्न विधाओं में पारंगत थे और सदैव मानव मात्र के साथ राष्ट्र कल्याण के लिए प्रयासरत रहते थे। उनके दिए संस्कारों का ही परिणाम है की आज उनकी संताने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहे है। श्री केशवराव शर्मा का अंतिम संस्कार राजघाट बड़वानी पर किया गया जिसमे नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवम जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संकल्प लिया गया की नगर के प्रतिष्ठित शारदा समूह की विभिन्न संस्थाओं में श्री केशवराव शर्मा की पुण्य स्मृति में 94 वृक्ष लगाकर उन्हें बड़ा किया जायेगा।WhatsApp Image 2023 01 03 at 3.44.43 PM

Share This Article
Leave a Comment