जिला कटनी – ग्राम पंचायत दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।जम्मू कश्मीर के पल्ली ग्राम पंचायत के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस मौके पर किसानों को सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित सीएससी केन्द्र संचालकों के माध्यम से केसीसी पंजीकरण, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का केवाईसी तथा विभिन्न कृषि सम्बन्धी योजनाओं का लाभ दिया गया।जिले की ढीमरखेड़ा और बड़वारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में जिला प्रबंधक पूजा तिवारी, विजयराघवगढ़ और कटनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में जिला प्रबंधक अभिषेक दुबे और जिला समन्वयक सुनील सिंह ने रीठी और बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में सीएससी केन्द्र संचालकों द्वारा कैंप आयोजित कराकर कल्चरल सर्वे किया गया। जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि सीएससी केन्द्र द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाए जैसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ईश्रम पंजीकरण आदि विभिन्न योजना प्रदान की जा रही है।साथ ही 27 अप्रैल को कृषि मंत्री के ऑनलाइन प्रसारण को समस्त किसानों को दिखाकर योजनाओं का लाभ दिलाने पंचायत के सरपंच सचिव को अवगत कराया।