दोस्तों के साथ नदी में मछली पकड़ने गए युवक की हुई पानी मे डूबने से मौत. परिजनों ने मौत के मामले में जताई शंका. ग्राम बांसोड़ी के पास से निकली पार्वती नदी में घटित हुई घटना. भितरवार पुलिस पहुंची मौके पर. पुलिस ने निकाला युवक के शव को नदी से बाहर . सुबह साढ़े 7 बजे दोस्तों के साथ आया था युवक नदी पर मछली पकड़ने. युवक का नाम कल्याण सिंह बाथम उम्र 27 वर्ष. पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मछली पकड़ने गए युवक की हुई पानी मे डूबने से मौत-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
