चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश परे मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा इन्द्रजीत गौतम के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रामप्रवेश यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त लवकुश पुत्र स्व रामसजीवन निवासी केशनपुरवा मजरा करका पड़रिया थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 1 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में एनडीपीएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान कांस्टेबल संदीप यादव, सोनपाल सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।