निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 24 at 10.50.12 AM

मध्यप्रदेश राज्य मैं चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित निर्देश जारी कार्यक्रमानुसार 25 जून को प्रथम चरण वाणिज्यिक में सम्मिलित जनपद पंचायत सोहावल, की उपधारा उचेहरा और मझगवां की पंचायतों का हुये सतना निर्वाचन संपन्न होगा। कलेक्टर एवं वन क्षेत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा एवं वाईन ने जनपद पंचायत सोहावल, उचेहरा और मझगवां की पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में तैनात किये गये सेक्टर को तृतीय अधिकारियों को मतदान दिवस के पूर्व ■मदिरा की अर्थात 24 जन को अपने प्रभार क्षेत्र के हेंगी। जिला किसी शासकीय भवन में विश्राम करने का आदेश जारी किया है। जारी नमय से 48 आदेशानुसार सेक्टर अधिकारी मतदान धित रहेगा। दिवस को प्रभार क्षेत्र में सतत भ्रमण करेंगे एवं मतगणना की समाप्ति उपरांत रहेगा। जिन प्रभार क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी कि.मी. की सुनिश्चित करने की सूचना जिला में शराब का निर्वाचन अधिकारी को देने के बाद ही कार्य क्षेत्र छोडेंगे।WhatsApp Image 2022 06 24 at 10.50.13 AM

Share This Article
Leave a Comment