बैरसिया: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 7 से युवा समाजसेवी विनय मेहर ने अपने दर्जनों समर्थकों एब मित्रो के साथ शनिवार को अपना नामांकन फार्म भोपाल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर क्षितिज शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर निशा बागरे के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन फॉर्म जमा किया। आपको बता दें कि विनय मेहर बैरसिया तहसील के ग्राम खितवास से निवास करते हैं और क्षेत्र में युवा समाजसेवी विनय मेहर की अच्छी पकड़ है और लोगों के चहेते भी हैं गरीब व असहाय लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं राजनैतिक क्षेत्र में भी मेहर की अच्छी खासी पकड़ मानी जाती हैं।