नगर निगम के ठेकेदारों का घटिया कार्य, अधिकारियों पर कमीशन लेकर चुप्पी साधने का आरोप
सीवर लाइन के कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का मेंटेनेंस वर्क डामरीकरण से कराया गया, ठेकेदारों ने डामर की जगह, डामर जैसे दिखने वाले पदार्थ का छिड़काव कर एक तो अधूरा कार्य किया, दूसरा गुणवत्ता विहीन. निर्मित सड़क को बड़े ही आसानी से हाथों में समेटा जा सकता है, पिचिंग वर्क के दूसरे दिन ही सड़क धूल में तब्दील हो गई, नगर निगम के भ्रष्टाचार का अंदाजा वीडियो में देख स्वतः ही लगाया जा सकता है, मामला राजेंद्र नगर स्थित का है।