सीईओ जिला पंचायत द्वारा रक्तदान कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया
झाबुआ, 14 जून, 2022। आज दिनांक 14 जून, 2022 को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन जिला अस्पताल झाबुआ पहुंचे यहां पर रक्तदान करने वालों का उत्साह बढाया एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
रक्तदान शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, उप संचालक कृषि नगीन रावत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विरेन्द्रसिंह इस्किया, डॉ. राहुल गणावा के द्वारा भी रक्तदान किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी को शुभाकामनाए दी और उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर मिश्रा ने रक्तदान के लिए जिला अस्पताल का जो स्टाफ उपस्थित था उनसे भी चर्चा की और व्यवस्था का जायजा लिया।
इस संबंध में रक्तदान प्रभारी डॉ. राजीव परमार ने बताया कि मनुष्य के शरीर में 4.5 से 6.0 लीटर रक्त होता है। पुरूष के शरीर में प्रतिकिलो 76 एमएल तथा महिलाओं में 66 एमएल प्रतिकिलो ग्राम रक्त पाया जाता है। इसमें से अधिकतम 8 एमएल प्रतिकिलो ग्राम रक्त ही रक्तदान के लिए लिया जाता है। जो सामान्यतः 300 से 400 एमएल होता है। शरीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है। कोई भी स्वस्थ पुरूष जिसका हेमोग्लोबिन 12.5 से ज्यादा एवं महिला जिसका हेमोग्लोबिन 11.5 से ज्यादा हो रक्तदान कर सकता है। दान किया हुआ रक्त दुर्घटना के शिकार लोगों की जीवन रक्षा के लिए, शल्यचिकित्सा के समय, खून की कमी से ग्रसित मरीजो के लिए, शिशु के जन्म के समय आवश्यकता पडने में, गर्भवती माताओं के जीवन बचाने हेतु, कैंसर, थेलेसिमिया, सिकलसेल एनिमिया एवं अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजो हेतु और कुपोषित बच्चों के जीवन रक्षा के लिए काम आता है। सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की गई कि रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाए आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान की एक उपाय है। स्वेच्छिक रक्तदान करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, अस्पताल प्रबंधक भारत बिलवाल एवं विरेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित थे।