झाबुआ के मोजीपाड़ा राणापुर रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गई। एक बाइक पर तीन लोग और दूसरी बाइक पर दो लोग थे। कुछ ही दूरी पर यातायात पुलिस के सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दे और उनकी टीम मौजूद थी तुरंत ही यातायात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सड़क से उठाकर साइड में बिठाया और उनकी बाइक रोड से हटाई, घायलों को पानी पिला कर तुरंत ही डायल 100 को फोन लगाया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यातायात निरीक्षक अनिल बामनिया, सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दे के साथ एसआई अजीत सिंह, महिला आरक्षण दुर्गेश, आरक्षक कदम मौजूद थे सभी के सराहनीय कार्य की जितनी तारीफ की जाए कम है।