जबेरा हैवानियत की शिकार हुई 10 वर्ष की मासूम, जबेरा के ग्राम झलो में मासूम को घर से उठाकर ले गया, आरोपी पूर्ब विधायक प्रताप सिंह लोधी ने जबेरा थाने के सामने, एस पी दमोह के सामने दिया धरना, पूर्ब विधायक को ऐस पी डी आर तेनीवर ने आश्वासन दिया की, 24 घंटे में हम अपराधी को पकड़ लेगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जबेरा विकास मंच युवा साथियों द्वारा, धरना दिया गया. उसके उपरांत पूर्ब विधायक ने पीड़ित परिवार से मिले औऱ, हर सम्भव मदत का आश्वासन दिया. जिसमें अपराधी जो फरार है, उसे फांसी की सजा की माग कर रहे है, जिससे आने वाले समय ऐसी घटना न घटित हो. नीरज जायसवाल, गोविद तिवारी, सुनील सिंघई ,राजेश जैन, ओमप्रकाश शर्मा, तेजी यादव, लक्मी ठाकुर समस्त युवा साथी मौजूद रहे ।