38 लाख की लागत वाली गौशाला कुटाई में, किसकी मेहरबानी से अधूरी पड़ी? जिम्मेदार मौन?
ग्राम कुटाई में गौशाला के लिए 3 नवम्बर 2020 को भूमि पूजन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के हाथों बड़े ही धूमधाम से किया गया था जो पंचायत चुनाव के पिछली कार्यकाल के समय की ये गौशाला आज करीब 6 माह से ऊपर बीत चुका पंचायत चुनाव को अब नए पंचायत सरपंच हुए उसके बाद भी न जाने किस कारण से आज भी गौ शाला अधूरी पड़ी है 38 लाख वाली गौशाला कुटाई के ग्रामवासियों को इंतजार है की कब तक संचालित हो पायेगा 38 लाख वाली गौ शाला, जब कि नए नए निर्माण कार्य पंचायत में सुरु है लेकिन जनपद पंचायत मैहर के जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यो है समझ से परे है साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि 38 लाख वाली गौशाला की अधूरी पड़ी निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण रूप दिया जाए
38 लाख की लागत वाली गौशाला कुटाई में, किसकी मेहरबानी से अधूरी पड़ी? जिम्मेदार मौन?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment