एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के नेतृत्व में निकली पुलिस रैली —
भितरवार.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है। मध्य प्रदेश पुलिस अलग-अलग जिलों में तिरंगा रैली निकाल रही है। भितरवार में भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, “हर-घर तिरंगा” अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर, एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के नेतृत्व में बुधवार, दोपहर पुलिस थाना से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली पुलिस थाना करेरा तिराहे से प्रारंभ होकर, मैन तिराहे से होते हुए, नए बस स्टैंड से वापिस होकर, पुलिस थाना परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान पुलिस जवानों ने भारत माता की जय एवं, अन्य देशभक्ति नारे लगाए। इस दौरान आमजन द्वारा भी देशभक्ति के नारे लगाकर एवं, तालियां बजाकर तिरंगे का सम्मान करते हुए, पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस भी लोगों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस अवसर पर भितरवार अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी एवम, पुलिस बल मौजूद रहा ।