नागौद भाटिया कंपनी की पयकारी लगातार है जारी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.18.36 PM

नागौद के हर चौराहे में मिलती है शराब. सिंगपुर चौराहे में चल रहा भाटिया कंपनी का अवैध अहाता. हर ठेले में मिलती है शराब और कबाब. सिंहपुर चौराहा नागौद थाने से महज 100 मीटर की दूरी में है. चौराहे में शाम ढलते ही लगने लगता है शराबियों का जमावड़ा. आमजन का रास्ता निकलना हो रहा मुश्किल. पुलिस प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान किसी दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना. सिंगपुर चौराहे में अंडे के ठेला ,पान के टपरा ,होटल, और किराना के दुकानों में पिलाई जा रही शराब, भाटिया कंपनी की अवैध शराब बिक्री के चलते आबकारी विभाग एवं नागौद पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.

Share This Article
Leave a Comment