दतिया। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे।
यहां भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि डॉ संतराम सरोनिया ने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश से सर्किट हाउस दतिया में शिष्टाचार भेंट कर दतिया आगमन पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया एवं भाजपा जिला मंत्री जीतू दांगी उपस्थित रहे।
डॉ संतराम सरोनिया ग्राम विषेपुरा पहुंच कर शिरोमन सिंह बघेल के बेटे की शादी में शामिल हुए।
विधायक सरोनिया ने दी पुष्पांजलि-
भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ने ग्राम खूजा में रामकुमार पटेल की चाची जी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवम् श्रद्धांजलि अर्पित की साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी जी, भाजपा जिला मंत्री हरिओम त्रिपाठी ,इंद्रपाल सिंह सेंगर , शिवम् चौधरी उपस्थित रहे ।