बैरसिया::बारिश के मौसम में बैरसिया नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए नगर पालिका ने अभी से ही इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की टीम युद्ध स्तर पर अपने काम में जुटी हुई है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह बैरसिया नगर के बस स्टैंड चौराहे पर विगत कई समय से जाम पड़े नालों की सफाई नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी मशीन और नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों की मदद से करवाई जा रही है। सीएमओ सक्सेना ने बताया की बारिश से पहले की तैयारियों को लेकर शहर में जाम पड़े नाले और नालियों की सफाई लगातार करवाई जा रही है। ताकि बारिश में नगर वासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर शहर की सुंदरता में बाधा बन रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजेश सक्सेना स्वच्छता कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।।