’’एग्री क्लीनिक एवं एग्री बीजनेस‘‘ पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित
झाबुआ, 13 मई, 2022। भारत सरकार की कृषि विस्तार के क्षेत्र की स्वषासी षीर्षस्थ संस्था राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के माध्यम से संचालित ’’एग्री क्लीनिक एवं एग्री बीजनेस‘‘ पाठ्यक्रम के लिये राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक की आयु सीमा 18-60 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क 500/- रू. (पाच सौ रू. मात्र) है। पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक अर्हता कृषि में बारहवी कक्षा उर्त्तीण/कृषि स्नातक/कृषि स्नात्कोत्तर/कृषि डिप्लोमा है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की भोपाल स्थित राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान द्वारा भी यह 45 दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम चयनित अभ्यर्थियों के लिये संचालित किया जाना नियोजित है। यह पाठ्यक्रम कृषिगत क्षेत्र में युवाओं को सुगमता से स्वरोजगार स्थापित करने की दिषा में मददगार साबित होगा। एसी एबीसी पाठ्यक्रम कृषिगत क्षेत्र के संभावनाषील विभिन्न उद्यमो और व्यवसायिक गतिविधियों के विभिन्न आयामो की समझ विकासीत करने का एक अच्छा साधन है। चयनित अभ्यर्थियों के लिये पाठ्यक्रम के दौरान स्वरोजगार संबधी कृषिगत उद्यमो और बदलते हुऐ परिवेष में क्षेत्र की संभावनाओ के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन की संचालित योजनाओ के बारे में भी विस्तार से समझने का अवसर सुलभ होता है। पाठ्यक्रम हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म के संबध में विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, अनुभाग स्तरीय कार्यालयों, कृषिगत विभागो के जिला स्तरीय कार्यालयों तथा राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल से सम्पर्क कर सकते है।