जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत 349 योजना का कार्य कराया जाना है, जिसमें से 16 योजनाएं पूर्ण, 65 का कार्य पूर्णता की ओर-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 12.52.02 PM

 

जिला कटनी – जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचाने की सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ जिले के रहवासियों को भी मिलने लगा है। सरकार की मंशानुरूप कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिले में नलजल योजनाओं को तेज गति से पूरा करने के साथ ही घर-घर नल कनेक्शन देने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग कराने में जुटा हुआ है ताकि हर व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके।WhatsApp Image 2022 04 01 at 12.52.02 PM 1

जल जीवन मिशन के तहत नवीन व पुरानी योजनाओं के माध्यम से अभी तक जिले में 27 हजार छह सौ 46 नल कनेक्शन दिए गए हैं और उसके माध्यम से एक लाख से अधिक की आबादी की प्यास बुझ रही है। इसके साथ ही अन्य नलजल योजनाओं को पूरा करने का कार्य भी तेज गति से कराया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके। इसके लिए कलेक्टर श्री मिश्रा जल जीवन मिशन के कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो अधिकारियों को भी मौके पर भेजकर कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है।

16 नवीन योजनाओं का कार्य पूर्ण

WhatsApp Image 2022 04 01 at 12.52.03 PMकार्यपालन यंत्री पीएचई एसएल कोरी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में 349 योजनाओं का कार्य कराया जाना है। जिसमें से अभी तक 16 नलजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह 65 नलजल योजनाओं का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और 180 योजनाओं में टेंडर आदि की प्रक्रिया जारी है। श्री कोरी ने बताया कि घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की उपलब्धता के प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment