मानदेय के लिए अपनी पासबुक के प्रथम पेज की फोटोकापी प्रस्तुत करे
झाबुआ, 15 जून, 2022। जिला नोडल अधिकारी (मानदेय) एम.एल.सांकला द्वारा बताया कि त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 का प्रशिक्षण दिनांक 16 जून एवं 17 जून को थांदला, पेटलावद में प्रशिक्षण होना है। अतः समस्त प्रशिक्षणार्थी को मानदेय भुगतान हेतु बैंक पासबुक की फोटोकापी या बैंक स्टेटमेंट तथा एमप्लाइ कोड का विवरण प्रशिक्षण में अनिर्वाय रूप से साथ में लावे एवं प्रस्तुत करें।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।