मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना द्वारका से सोमनाथ की यात्रा
इच्छुक व्यक्ति 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं
झाबुआ 12 सितम्बर, 2022। मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश दिनांक 11 सितम्बर में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति(महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छुट) जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश/प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नामनिर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमत्री तीर्थदर्शन योजना परिकल्पित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय के दुरभाष नंबर 0755-2767116 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की वेबसाइट www.dharmasva.mp.gov.inमुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से संबंधित आदेश, नियम, परिपत्र तथा आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में ट्रेन जिस स्थान से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहां तक यात्री को अपनें व्यय से आना होगा।
झाबुआ जिले के यात्री मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना द्वारका से सोमनाथ की यात्रा 25 सितम्बर से प्रारंभ होगी एवं वापस आगमन 1 अक्टूबर 2022 को आयेगी । झाबुआ जिले के लिए 250 बर्थ आवंटित की गई है। योजना में मेघनगर रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होकर वापस मेघनगर रेल्वे स्टेशन आयेगी। यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। यात्रा में 5 अनुरक्षक भी रहेंगे।