डोर टू डोर दस्तक अभियान कार्यक्रम के तहत घर घर पहूँच कर पिलाया गया विटामिन ए की दवा-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 19 at 5.01.04 PM

 

 

सिंगरौली/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी में डोर टू डोर दस्तक के अभियान के तहत गांवों में पहुँच कर विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाया गया। मध्य-प्रदेश का महत्वाकांक्षी अभियान है, जो कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वित रणनीति है। दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान एवं त्वरित प्रबंधन करना गम्भीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर हायर सेंटर रेफर करना 09 माह से 05 साल तक के सभी बच्चों को विटामिन ए और आयरन की दवा पिलाई गई और दस्त पीड़ित बच्चो को जिंक सल्फेट की टैबलेट. ओ.आर. एस का पाउडर वितरित किया गया। दस्तक अभियान का आयोजन 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक किया जाना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला विभाग के संयुक्त दल (ए.एन.एम. आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर तक के बच्चों में डिजिटल हिमोग्लोबिनोर्म
माध्यम से एनीमिया की स्कीनिंग एवं कम उम्र के बच्चों में बाल्यकाल रोग की पहचान एवं नियंत्रण.
पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित हो। एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित निवास एएनम. निर्मला साकेत. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यशोदा साहू. आशा कार्यकर्ता कलावती साहू उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment