बरगी का पानी सतना पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, आज स्लीमनाबाद टनल का किया निरीक्षण .
सांसद श्री गणेश सिंह ने आज अपने जारी एक में कहा है कि, बरगी बांध की दाई तट नहर की स्लीमनाबाद में बन रही सुरंग का, आज प्रदेश के विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करके, जो निर्देश अधिकारियों को दिया है, उससे यह तय हो चुका है कि, जून 2023 तक टनल का कार्य पूरा हो जाएगा। और उसके बाद सतना के किसानों के खेतों में पानी पहुंच जाएगा।
सतना जिले के 855 गांवों में 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर भूमि में रीवा जिले में 30 गांवों में 42,694 हेक्टेयर भूमि में पहुंचेगा।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, सतना जिले को 71 क्यूमेक्स पानी जो पूर्व में प्रस्तावित है वह पूरा का पूरा दिया जाएगा, और उसी अनुरूप नहर निर्माण की डिजाइन तैयार की गई है. और उसमें 7 क्यूमेक्स अधिक पानी यानी 78 क्यूमेक्स अधिक पानी दिए जाने हेतु, नहर का निर्माण शुरू किया गया है। रीवा जिले को 44 क्यूमेक्स पानी अलग से दिया जाएगा।
सांसद श्री सिंह ने आगे कहा है कि जिन लोगों के मन में ऐसी कोई आशंका है जिसमें कि सतना को पानी कम मिलेगा आज मुख्यमंत्री जी ने एक सिरे से उस बात को खारिज कर दिया है।
सांसद श्री सिंह ने आगे बताया है कि 8345 मीटर सुरंग बन चुकी है 3608 मीटर शेष है। जिसे समय सीमा में पूरा कर दिया जाएगा आज मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से टनल के निर्माण की अंदर से जाकर जिस तरह से उन्होंने देखा है इससे उनकी वचनबद्धता प्रमाणित हो रही है और कोई भी अवरोधक आने वाला नहीं है ऐसे कठिन कार्य भाजपा के मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं ना कि कांग्रेश के यह वही शिवराज सिंह चौहान हैं जिन्होंने 2006 में बाणसागर का अधूरा कार्य जिसे दिग्विजय सिंह की सरकार ने यह कह करके छोड़ दिया था कि तकनीकी कारणों से बाणसागर का गेट नहीं लगाया जा सकता उस कार्य को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी बनते ही पूरा करके दिखा और सीधी, रीवा, सतना के किसानों के खेतों में पानी भी पहुंचाया अब उसी बाणसागर से पीने का पानी घर-घर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है ऐसे महान मुख्यमंत्री जिन्होंने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य बनाया है मैं सतना जिला के किसानों की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं।
उक्त अवसर पर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, आंचलिक समाचार के मध्य प्रदेश स्टेट हेड मनीष गर्ग विधायक संजय पाठक, विधायक प्रणय पांडे, डॉ आशीष गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वीरेंद्र द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को सीधी में पत्रकार के साथ पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने की बात को मुख्यमंत्री अवगत कराया मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया जांच करके दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.