दिनांक 10-11-2022 को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन मे बामनिया पंचायत द्वारा नशामुक्ति अभियान की तहत अनोखा प्रयोग किया। युवाओ के हित मे युवाओ के आयकोंन राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच वर्तमान 6 नवंबर 2022 बोडिबिल्डिंग मे मास्टर चैंपियन आफ चैंपियन मध्य प्रदेश बने झाबुआ के सुशील बाजपेयी के अगुवाई मे बामनिया मे चल रहे मेले मे बाडिबिल्डिंग का आयोजन किया। जिसमे जिले के 20 बाडिबिल्डिंरो ने हिस्सा लेकर अपने स्वस्थ शरीर का प्रदर्शन किया युवाओ हेतु सन्देशात्मक कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक जैन रहे जिन्होंने हनुमान जी की तस्वीर पर बामनिया सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ जनो के संग फुल माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए ग्राम पंचायत के लोग । अथितियों द्वारा बाडिबिल्डिंग मे बने चैंपियन आफ चैंपियन सुशील बाजपेयी का सम्मान किया। उपस्थित जन समुदाय मे विशेष युवाओ को नशे के दुष्परिणाम बताये नशे से मुक्त रहने के उपाय बताये चैंपियन सुशील बाजपेयी ने युवाओ को सम्बोधित कर नशामुक्ति पर आयरन गेम्स की जानकारी दी साथ ही आग्रह किया बामनिया पंचायत की तरह अन्य पंचायत एवं परिषद भी ऐसे खेल आयोजन करवाये ताकि गाँव से खेल प्रतिभा निकल सकेगी युवा नशे से दूर भी रहेंगे। इस हेतु निशुल्क सेवा एवं सहयोग करने का कहा ज्ञात हो वर्षों से स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना के साथ जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्तियुवा मण्डल झाबुआ खेल एवं खिलाडियों के हित मे निशुल्क व्यायाम एवं खेल प्रशिक्षण देती आ रही है सुशील पहेलवान एवं साथियों के प्रयास से जिले मे अनेक खिलाडी तेयार हो रहे है जो बाडिबिल्डिंग पावर्लिफ्टिंग कुश्ती वेटलिफ्टिंग स्ट्रांगमैंन खेलो मे राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर झाबुआ जिले की पहचान बना रहे है पेटलावद के आशीष बाविस्कर् द्वारा खिलाडियों को खेल संबंधी जानकारी दी गई रात्रि 10 बजे तक चले बाडिबिल्डिंग प्रतियोगिता का लोगो ने आनंद लिया जिले से आये सभी खिलाडियों एवं आस पास से आये खेल से जुड़े लोगो को पंचायत द्वारा सम्मानित किया। रमावत ने सुंदर संचालन किया पूरी प्रतियोगिता के सुत्रधार विपिन शर्मा रहे। प्रतियोगिता मे थाना प्रभारी बामनिया पेटलावद टी आई एवं एस डी ओ पी मेडम ने कार्यक्रम मे नशामुक्ति पर विचार रखे। खिलाडियों की खूब प्रशंसा की ।