मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी आज ही हो जाएगा. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा… इसके बाद पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.