MP निकाय चुनाव के रण की आज से शुरुआत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी आज ही हो जाएगा. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा… इसके बाद पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment