खैरूआ सरकार रोड़ एवं कचनार रोड़ का जो काम ठेकेदार द्वारा किया गया है वह बहुत ही अच्छी क्वालिटी की है जिसकी जांच चीफ इंजीनियर रीवा द्वारा की गई जिसमें में रोड़ की मोटाई एवं डामर की क्वालिटी सही पाई गई रोड़ की मोटाई 20 की जगह 23 और 30 पाई गई है जिससे जांच में यह प्रमाणित हुआ की रोड़ सही बनाई गई है रोड़ की जो फोटो और वीडियो को दिखा कर रोड़ को खराब दिखाया जा रहा है वहा पर रोड़ पैच का काम हुआ है न की डामरीकरण हुआ रोड़ बनाने वाले ठेकेदार के कुछ विरोधियों द्वारा ठेकेदार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से उनके किये कामो का विरोध करते रहते है ठेकेदार सामाजिक कार्यों एवं समाज सेवा से जुड़े हुए है जो विरोधियों को रास नहीं आता