झाबुआ , कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद के कार्यालय पर का रोस्टर निरीक्षण किया गया। राजस्व प्रकरण जिसमें विवादित/अविवादित, नामांतरण, बटवार, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्य एवं सीमांकन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये ।
इस दौरान तहसीलदार पेटलावद जगदीश वर्मा उपस्थित थे एवं रोस्टर निरीक्षण टीप बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के कर्मचारी भरत व्यास, मनीष वरदिया, उपस्थित थे एवं जनपद पंचायत पेटलावद के सी.ई.ओ. राजेश दीक्षित, सी.एम.ओ पेटलावद एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. श्रीमती रेशम गामड़, सीडीपीओ महिला बाल विकास आदि उपस्थित थे।