समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में थाना कल्याणपुरा एवं अंतरवेलिया चौकी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.01.2023 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम पिपलिया में प्रकाश उर्फ लाखु पिता जोसफ अमलियार के घर दबिश देकर 34 पेटी माउण्ट बीयर किमती 81,600/- रुपये की अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपी प्रकाश उर्फ लाखु को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदानः-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी कौशल्या चौहान, सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. हिमांशु चौहान, कार्य. प्र.आर.49 तानसिंह, आर.362 सुनिल का योगदान रहा।