श्रीमंत माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय दिव्यांग व्हीलचेयर टूर्नामेंट का समापन-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 28 at 7.50.52 PM 1

 

विभिन्न राज्यों की टीमें विजयी घोषित
राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच में कर्नाटक एवं पंजाब के बीच मुकाबला हुआ । कर्नाटक ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। कर्नाटक पंजाब के बीच खेले गए इस मैच का परिणाम इस प्रकार रहा। निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में पंजाब में 4 विकेट पर 9.5 ओवर में 98 रन बनाकर विजयश्री प्राप्त की, ठीक 10:00 बजे दूसरा मैच प्रारंभ हुआ जोकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का चयन किया। छत्तीसगढ़ की ओर से की गई बल्लेबाजी में मध्यप्रदेश के स्टार बल्लेबाज राजा बाबू शर्मा ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था और यह अभी तक खेले गए 4 मैचों में सर्वाधिक स्कोर है मध्यप्रदेश ने 120 रन का लक्ष्य दिया , जिसे छत्तीसगढ़ की टीम स्कोर को पार नहीं कर पाई और मध्य प्रदेश की टीम विजई घोषित हुई आज का तीसरा मैच हरियाणा और मुंबई के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 46 रन से मुंबई पर विजय प्राप्त की। आज का चौथा और अंतिम मैच दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया इसमें दिल्ली की टीम विजेता रही
अजय यादव ने दिखाया अविस्मरणीय खेल
आज के चारों मैचों की उल्लेखनीय घटना मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए श्री अजय यादव ने व्हील चेयर से ऊंची जंप लगाकर एक कैच पकड़ा जिससे मध्यप्रदेश मैं खेल की बाजी पलट दी और वह मैच को जीत पाया इसके बाद श्री अजय यादव घायल हो गए उन्हें डॉक्टर के यहां उनको भर्ती भी कराया गया उन्होंने व्हीलचेयर से डेढ़ फीट ऊपर जंप लगा कर कैच पकड़ा इससे वह नीचे गिर गए और चोटिल भी हुए परंतु उनके समर्पण से मध्यप्रदेश अपने विरोधी टीम से जीत सका ।इस हेतु उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
अमर ज्योति संस्था ने दीं पांच व्हील चेयर
भारत के प्रख्यात समावेशित शिक्षा के पर्याय अमर ज्योति ने मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम को अभी तक कुल 5 व्हीलचेयर प्रदान की है। हमारी टीम जिस समय विभिन्न मैचों में खेलने के लिए व्हील चेयर के लिए परेशान थी उसी स्थिति में अमर ज्योति ने मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की मदद की, जो कि,समावेशन के लिए साधन उपलब्ध कराने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
ये रहे मेन आफ द मैच
प्रथम मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय यादव दूसरे मैच में रोहित खन्ना और तीसरे मैच में सचिन हरियाणा एवं चौथे मैच में महेंद्र दिल्ली को दिया गया
आज के कार्यक्रम के समापन समारोह में उप महाधिवक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय श्री राजेश शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शुक्ला , एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रमेश चंद्र गुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्थ इंडिया के डायरेक्टर नारायण स्वरूप बरुआ आज के कार्यक्रम के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण समारोह के उपस्थित थे .।।
भितरवार से — के के शर्मा की खबर

Share This Article
Leave a Comment