मुनि महाराज द्वय के आगवन पर भव्य स्वागत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 17 at 1.04.03 PM

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के कछार गांव बड़ा से विहार कर सिलौंडी में पूजनीय मुनि द्वय का आगमन हुआ । कछार गाँव बड़ा से सिलौंडी तक भक्तों ने मुनि द्वय के साथ पैदल यात्रा करते हुए सिलौंडी बरिया मोड़ पर भव्य आगवानी की है । मुनि श्री अर्हम योग प्रणेता प्रणम्य सागर जी महाराज एवं वात्सल्य मूर्ति मुनि श्री चन्द्र सागर महाराज का दूसरी बार सिलौंडी आगमन हुआ है ।पहली बार 2006 मे आचार्य श्री मुनि 108 श्री विद्यासागर महाराज जी के साथ आगमन हुआ था । आज पूरा सिलौंडी मुनि श्री के स्वागत में खड़ा था । ग्राम के जैन अजैन सभी लोगों ने भी अपने घर पर रंगोली लगाकर मुनि श्री का भव्य स्वागत किया है । मुनि श्री द्वय ने सिलौंडी के श्री पारस नाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन किया है ।इस अवसर पर कुम्ही सतधारा जैन समाज ने मुनि श्री को श्री फाल भेंट कर कुम्ही सतधारा आने का आग्रह किया है ।इस अवसर पर कछार गांव ,सिलौंडी ,पनागर खितौला के लोगों की उपस्थिति रही है ।

Share This Article
Leave a Comment