100 साल मे भी मध्यप्रदेश सरकार मुक्तिधाम नहीं बना पाए-आँचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

दतिया जिला की तहसील भांडेर में लगने बाली पचयात अस्टौट मे 100 साल मे भी मध्यप्रदेश सरकार मुक्तिधाम नहीं बना पाए, मुरिया गांव में 60 बीघा जमीन सरकारी डली हुई है, उसमें मुक्तिधाम क्यों नहीं बनाया जा रहा और बच्चों के लिए खेल मैदान वर्तमान भाजपा सरकार बाते तो बहुत बड़ी करती है पर बातों पर खरी नहीं उतरती है,1000 की गांव की आबादी में एक मुक्तिधाम तक नहीं बन पाई,इससे वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार का पता चल रहा है कि कितना विकास कर रही है मध्य प्रदेश में सिर्फ बातों में विकास कर रही है जमीनी हकीकत कुछ और है जो पंचायतों में जाकर विकास की हकीकत खुद नजर आ जाएगी,कितना विकास हो रहा है।भाडेर तहसील की अस्टौट पचयात मे जमकर भ्रष्टाचार हुआ है ग्रामीणों ने कई जगह शिकायत कि भ्रष्टाचार की, पर ग्रामीणों को कहीं से संतुष्टि नहीं मिली शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अधिकारियों द्वारा, इसका कारण यह है इस भ्रष्टाचार में ब्लॉक से लेकर जिला तक अधिकारी लिप्त है इस भ्रष्टाचार में इसलिए नहीं हो रही है कोई कार्रवाई,

Share This Article
Leave a Comment