जिला कटनी – विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने तैयारियाँ सुरु कर दी है और लगातार बैठको का दौर भी सुरु को गया है जहां कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने कि तैयारी कर रही है वही दूसरी ओर भाजपा का फोकस बूथ को मजबूत करने में है जिसके लिए शक्ति केंद्रों कि बैठक लेकर कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचा जा रहा है
इसी को लेकर विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 के भारतीय जनता पार्टी मंडल खितौली शक्ति केंद्र नदावन एवं बरन मोहगवा में कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया बूथ पदाधिकारियो से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टण्डन के निर्देशन में एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में शक्ति केंद्र नदावन बरन मोहगवा में कार्यकर्ताओ के बीच बैठक रखा गया जिसमें भाजपा जिला महामंत्री सतीश नारायण तिवारी खितौली भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव गोपाल चतुर्वेदी ने सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं बूथ के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं को ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री एवं मण्डल प्रभारी ने कहा कि आप कार्यकर्ताओ कि बदौलत ही भाजपा विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी है चाह चुनाव का वक़्त हो या पार्टी का कोई भी कार्य हो उसे सफल बनाने में कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक से काम करता है इसके अलावा श्री तिवारी ने कहा कि इसी सन में विधानसभा चुनाव होना है इस लिए मैं एक एक कार्यकर्ताओ से कह रहा हूं कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को मजबूत करे
हला कि बैठक में उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओ का पार्टी के प्रति दर्द भी छलका है वो इस बात कि क्षेत्र में कुछ समस्याएं हैं जिन समस्याओ का समाधान आज तक नही हो पाया सबसे विकट समस्या बगैहा मोड़ से लेकर खितौली मार्ग कि सड़क को लेकर है जिस सड़क के बारे में प्रदेश के मुखिया तक पता है और खुद खुले मंच से सड़क बनवाने कि घोषणा भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक नही बन पाई है बगैहा छिन्दहाई पिपरिया समेत आस पास के कार्यकर्ताओ द्वारा जिला महामंत्री से अपनी बातों को रखा गया जिसपर जिला महामंत्री श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि मेरे द्वारा पार्टी के हाई कमान को इस समस्या के बारे में अवगत कराऊंगा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मण्डल प्रभारी सतीश नारायण तिवारी खितौली मण्डल अध्यक्ष शिवगोपाल चतुर्वेदी भाजपा कार्यकर्ताओ में से राजेश पाण्डेय कछडारी महंत चन्द्रशेखर तिवारी कछडारी मनोज तिवारी छिन्दहाई पिपरिया सन्तोष पाण्डेय छिन्दहाई पिपरिया राजेश नारायण त्रिपाठी नदावन दिनेश त्रिपाठी नदावन समेत अन्य कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति रही