योगी के दौरे में रहेंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
yogi kxSF

चित्रकूट: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिषद सीतापुर में मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगे सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों से कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री का आगमन बस अड्डा बेड़ी पुलिया हेलीपैड पर होगा। जिसमें वहां से प्रस्थान करके बिंदीराम होटल पर कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां पर आप की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी क्षेत्र का निरीक्षण अवश्य ही कर ले। उन्होंने कहा कि हेलीपैड, क्रू मेंबर, स्विस कॉटेज, फ्लीट, सेफ हाउस, सुरक्षा व्यवस्था, बिंदीराम होटल आदि कार्यक्रमों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करें, आप सभी लोगों से अपेक्षा है कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र देख ले तथा जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी आप के साथ लगी है, उनसे संपर्क कर लें। अपर जिलाधिकारी से कहा कि सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उसकी सूची व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दें ताकि सभी अधिकारी एक-दूसरे से संपर्क कर सकें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि पूरे कार्यक्रम स्थल व पूरे क्षेत्र की अच्छी तरह से साफ-सफाई व्यवस्था कराएं, पॉलिथीन, कूड़ा आदि तत्काल हटा दिया जाए, अन्ना गोवंश न घूमने पाए। इसके लिए भी जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी व्यवस्था देख ले।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री का जनपद में मात्र डेढ़ घंटे का कार्यक्रम रहेगां सभी लोग सतर्क रहकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि हेलीपैड व्यवस्था, हेलीपैड से बिंदीराम होटल तक रोड व्यवस्था एवं बिंदीराम होटल में कार्यक्रम यह तीन महत्वपूर्ण स्थान है। इसमें सभी लोग अपनी ड्यूटी स्थल में तैनात रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी ड्यूटी कार्ड लेकर के अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट अभी ही देख ले, अगर कहीं कोई समस्या हो तो अवगत कराएं ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है, वहां पर पर्याप्त चिकित्सक एवं दवाओं की उपलब्धता रहे तथा फ्लीट के साथ भी एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, सत्यम मिश्रा, राम जन्म यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment