झाबुआ, 16 जून, 2022। वर्तमान में जिले में खरीफ मौसम की आधारभूत तैयारीयां जोरो पर है। किसानो ने अपने खेतो की तैयारी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कृषको द्वारा बीज, खाद इत्यादि आदानो की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्याप्त मानसूनी वर्षा का कृषकों को इंतजार है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि किसानो को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक इत्यादि आदान उचित दाम पर सुलभता से मुहैया हो। दिनांक 15 जून 2022 को जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा अपने विकासखण्ड झाबुआ, रामा सहित अन्य विकासखण्डो के नियमित भ्रमण पर थे। जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, प्र. तहसीलदार सुनिल डावर सहित विकासखण्ड रामा निरीक्षक (बीज/उर्वरक/पौ.सं.औ.) मुकेश झणिया तथा प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड रामा ज्वाला सिंह सिंगाड के दल द्वारा कृषि आदान विक्रेता फर्म संतोष कुमार गोपाल जी राठौर, फर्म श्रीराम एग्रो ऐजेन्सी रामा एवं अन्य कृषि आदान विक्रेता प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गई सामान्य अनियमितताओ के संबध में विक्रेताओ को सजग करते हुऐ पालन करने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान आदान विक्रेता फर्म संतोष कुमार गोपाल जी राठौर एवं फर्म श्रीराम एग्रो ऐजेन्सी की फर्म पर आवश्यक दस्तावेजो का अवलोकन किया आदान विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि गुणवत्तायुक्त आदानो का उचित मूल्य पर ही क्रय विक्रय करें। जिले के समस्त कृषि आदान विक्रेताओ से विभाग आग्रह करता है कि गुणवत्तायुक्त अधिकृत बीज, उर्वरक, पौध संरक्षण औषधी का निर्धारित उचित मूल्य पर ही कृषको को विक्रय किया जावे। अनाधिकृत गुणवत्ताहीन आदानो का भण्डारण नही किया जावे। जिले के कृषकों को उचित मूल्य एवं सुलभता से आदान उपलब्ध हो, यही शासन की मंशा भी है।