बेलहटा में मिली प्रभारी मंत्री को गंभीर शिकायतें
ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले प्रभारी मंत्री विजय शाह को बेलहटा के ग्रामीण जनों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराई। बताया गया कि बेलहटा में ग्राम पंचायत भवन नहीं बना है । जबकि इसका पैसा 20 लाख रुपए निकाल लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने सतना से लगी पंचायत में इस प्रकार की गड़बड़ी की जांच करने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और ग्राम पंचायत में भवन बनाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े को दिये।
जब प्रभारी मंत्री ने सीईओ जनपद मुन्नी लाल प्रजापति से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में आज ही यह बात आई हैं।कल ही इसकी जांच कराई जाएगी।इसी तरह कौशल विकास केन्द्र निर्माण और सामुदायिक भवन का भी पूरा पैसा निकाल लिया गया है। लेकिन इन दोनों भवनों में अब तक छत भी नहीं पड़ी है। पुराने सरपंचों ने अधूरा कार्य पूर्ण नहीं कराया
पालक मंत्री के सामने खुली पंचायत के भ्रष्टाचार की पोल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment