22 मार्च शोभा यात्रा चैत्र नवरात्रि बैठकी के दिन से महानदी मैया का अभिषेक होगा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 19 at 10.08.29 AM

रमेश कुमार पाण्डे

कुम्भ क्षेत्र स्वर्ग धाम विलायतकला महानदी मैया का अभिषेक तीर्थ जल से त्यागीजी की तपोभूमि के जन्मदिन पर

जिला कटनी – प्रकृति के पुजारी प्रकृति के संरक्षक कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी_
हवन ,पूजन,भंडारा सेवा त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति द्वारा समर्पित
विगत वर्ष की भांति भी कुम्भ क्षेत्र स्वर्ग धाम घाट महानदी मैया का अभिषेक दुनिया के समस्त तीर्थों के जल से होता आ रहा है पिछली नवरात्रि पर समस्त धर्म प्रेमी जन पवित्र आत्माओ ने अपनी जन्म भूमि की माटी लेकर पहुंचे माँ भद्रकाली के दरबार त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि में और तीर्थो के जल से महानदी मैया का अभिषेक किया था जिसमें बाबा बर्फानी हिमालय से पधारे योगी हरिदास जी सहित शासन प्रशासन की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा महानदी पर कुम्भ की शुरुआत माता गंगा की प्रेरणा और महानदी मैया की कृपा ही रही।
कुम्भ मतलब भक्ति पूर्ण वातावरण प्रकृति के प्रति समर्पण का भाव है चिर काल के लिए चेतना जगाने होती आयी है कुम्भ की शुरुआत जो समय काल परिस्थिति के अनुसार निरंतर प्रगति की ओर है ।
क्यो न हम अन्य तीर्थो की ही तरह अपनी जन्म भूमि को भी अपनी पवित्र कार्यो से तीर्थ बनाये आऔ मानव में देवत्व जगाये।
22 मार्च शोभा यात्रा चैत्र नवरात्रि बैठकी के दिन से महानदी मैया का अभिषेक होगा जो लगातार 30 मार्च तक चलेगा जिसमें भीख और भीङ की आवश्यकता नहीं अपितु पवित्र जनों के तन मन विचारों की आवश्यकता है।
त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला के जन्म दिन की रहेगी धूम
दुनिया के सबसे पवित्र ज्ञान तीर्थ मे स्वर्ग सा निर्माण हो रहा है जहा पर होगा देवताओ का अवतरण।
धर्म रहे जीवित मानवता रहे पोषित न हो कही शोषण न रहे कोई शोषित।

Share This Article
Leave a Comment