व्यापारी प्रीमियर लीग-२०२३ में रोचक मुकाबले-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 31 at 5.16.35 AM

 

सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर व्यापारी प्रीमियर लीग-2023 के तीसरे दिन डॉक्टर-11 और पुलिस-11 के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ अन्य 5 व्यापारी टीमों के बीच शानदार मैच हुए। शो मैच में डॉक्टर-11 की टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच डॉ राहुल गणावा सर रहे। वहीं शानदार कीपिंग और विकेट के लिए एसपी श्री अगम जैन सर को सकल व्यापारी संघ की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। तीसरे दिन एएसपी श्री पीएल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया, रक्षित निरीक्षक ठाकुर रणजीत सिंह, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्रसिंह गाडरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बीएस बघेल के साथ शहर के पार्षदगणों, सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठजनो, नगरपालिका उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी आतिथ्य प्रदान किया। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। दूधिया रोशनी और शानदार कॉमेंट्री, एलईडी की सुंदर व्यवस्था के साथ भव्य मंच, महिलाओं और दर्शकों की समुचित बैठक व्यवस्था के साथ स्वल्पाहार और पेयजल के भी विशेष इंतजाम किए गए है। प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर देर रात 1 बजे तक सतत् रोमांचक और कशमकश भरे क्रिकेट मुकाबले चल रहे है। जिनका दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भरपूर आनंद लेने के साथ वीपीएल व्यापारी खिलाड़ी भी भरपूर जोश और उत्साह के साथ मैच में भाग लेकर अपना परफॉर्मेंस दे रहे है। पूरा आयोजन वीपीएल कोर कमेटी और प्रायोजकगणों के विशेष सहयोग से सा-आनंद के साथ सतत् जारी है, जो आगामी 2 फरवरी तक चलेगा। अंतिम दिन समापन पर पुरस्कार वितरण होगा।

Share This Article
Leave a Comment