झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आगामी 31 जनवरी को पैलेस गार्डन पर जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। व्यापक स्तर पर किए जाने वाले उक्त सम्मेलन की तैयारियां परिषद् द्वारा जिलेभर में जोर-शोर से जारी है।
इसी क्रम में शासकीय मॉडल कॉलेज एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में छात्र सम्मेलन आयोजन के पोस्टरों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् का जिला छात्र सम्मेलन, जिसका नाम छात्रों की हुंकार रखा गया है एवं बताया कि जिले से हजारों की संख्या में सम्मेलन में विद्यार्थी भाग लेंगे। विमोचन अवसर पर आशीष डावर मॉडल कॉलेज अध्यक्ष, कॉलेज इकाई मंत्री पिंकी वसुनिया, दिनेश, मुकेश, बलवंत पारगी, कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष निशा भूरा, इशा गरवाल आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पोस्टरों के विमोचन बाद महाविद्य़ालय परिसरों में इन्हें चस्पा भी किया गया।