जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पुलिस को चकमा देकर खेल परिसर तक पहुंची : तीखी बहस के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
व्यापम घोटाला बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ, युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए, पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम कार्यालय के पहले ही तीन बैरिकेट्स लगा दिए थे।
इसी बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी अपने कुछ साथियों और महिला कार्यकर्ताओं के साथ, तीनों ही बैरिकेट्स को पार कर किसी दूसरे रास्ते से, पुलिस को चकमा देकर, कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हो गई। पुलिस को इसकी भनक लगते ही, उन्हें खेल परिसर के पास बलपूर्वक रोक लिया, और उन्हें गिरफ्तार कर, पुलिस वाहनों में भरकर जेल भेज दिया। इस दौरान रेखा चौधरी और उनके साथियों ने सरकार और पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, तथा गिरफ्तारी के पूर्व तीखी बहस व जमकर जद्दोजहद भी हुई।