जिले में आज 278 केन्द्र बनाए गए जिसकी मानिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों को नियुक्त किया गया था
झाबुआ 10 अगस्त, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज अचानक ग्राम नौगांवा मेघनगर जनपद क्षेत्र में पहुंचे एवं यहां पर हो रहे टीकाकरण की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। यहां पर उपस्थित मेडिकल स्टॉफ का उत्साहवर्धन किया। टीकाकरण के लिए यहां पर बेहतर सुविधा उपलब्ध थी।
मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसान आज जिले में सघन टीकाकरण का कार्य प्रातः से ही प्रारंभ हो गया था। जिसमें सतत मानिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों को भेजा गया था। जिले में आज 278 केन्द्र बनाए गए थे। इस अभियान में 15 प्लस स्कूलों के बच्चे, युवा 18 प्लस और 60 प्लस का प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज, कोविशिल्ड और को-वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। झाबुआ शहर में भी बुनियादी स्कूल, पुलिस लाईन डीआरपी, मोजीपाडा और दिलीप गेट पर सेंटर बनाए गए थे।