मेरठ तेज रफ्तार कार की बाइक में टक्कर होने से साले की मौत जीजा घायल-आंचलिक खबरे-अली हैदर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 21 at 7.37.46 PM

 

रिपोर्टर अली हैदर मेरठ तेज रफ्तार कार की बाइक में टक्कर होने से साले की मौत जीजा घायल जाने कोड बुधवार की सुबह मेरठ बागपत रोड पर बब्बर गांव के सामने एक तेज गति से आ रही कार की बाइक बाइक में टक्कर से बाइक के पर चक्के उड़ गए कार की टक्कर से बाइक सवार साले की मौत हो गई जबकि जीजा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गांव सिसोला कला निवासी 24 वर्सेस आवेश पुत्र बाबर पत्थर लगाने का काम करता है शावेज का जीजा समीर भी उसके साथ मजदूरी करता है बुधवार की सुबह जीजा साले बाइक से सवार होकर मेरठ जा रहे थे जावेद जैसे ही बाहर गांव के सामने पहुंचे सामने से आ रही तेज वे नियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए बाइक सवार शावेज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीजा समीर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

Share This Article
Leave a Comment