अब आश्वासन नहीं तत्काल ही मांगे पूरी करने पर अड़ा मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
अनोखे तरीके से जताया विरोध
झाबुआ। मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जा रहीं अनिष्चितकालीन हड़ताल के बीच ही मप्र सरकार द्वारा कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करने के लिए मांगो को पूरी करने का आश्वासन देने पर इसे मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिरे से खारिज कर दिया है। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब आश्वासन नहीं अब हमारी मांगे तत्काल ही सरकार द्वारा पूरी की जाए, नहीं तो आगामी दिना में ओर अधिक उग्र आंदोलन का रूख भी अख्तीयार किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. लोकेश दवे ने बताया कि अनिष्चितकालीन हड़ताल के दसवे दिन 24 दिसंबर, शनिवार को प्रदेश के साथ जिले में भी संविदाकर्मियों ने प्रदेश सरकार एवं अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाली लॉलीपॉप अर्थात को नकारते हुए धरना स्थल जिला चिकित्सालय परिसर में जब कर्मचारियों को लाॅलीपाप चाॅकलेट दी गई, तो कर्मचारियों ने उन्हें लेने से मना कर दिया। इस तरह मप्र सरकार के दिए लाॅलीपाप को साफ तौर पर नकारा गया।
पूर्व में भी दिया गया था आश्वासन , अब मांगे तत्काल ही पूरी होना चाहिए
जिलाध्यक्ष डाॅ. लोकेश दवे ने आगे बताया कि पिछले दिनों मप्र शासन के स्वास्थ्य मंत्री, एसीएस, कमिश्नर हेल्थ एवं मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन के साथ संघ की हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पुनः आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करने की बात कहीं गई, जिसे प्रदेश कार्यकारिणी पे सिरे से खारिज कर दिया। इस तरह का लॉलीपॉप पिछले वर्ष भी दिया गया था, किन्तु 1 साल पूरा होने पर भी आष्वासन एवं वादों पर अमल नहीं हुआ। संघ को अब सरकार से आश्वासन नहीं, सभी मांगे तत्काल ही पूरी करने की दरकार है, तब ही हड़ताल समाप्त की जाएगी।