जिला कटनी – बहोरीबंद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में शराब का अवैध विक्रय करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
गुजरात में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सतर्कता को लेकर आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त बहोरीबंद में ग्राम करहिया, कैमोरी, रैपुराहार में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण व विक्रय कर रहे हैं लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 2250 किलोग्राम महुआ लाहन और 35 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त करते हुए टीम ने 4 न्यायालीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे नष्ट किया गया। जब्त लाहन व मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 1,17,750 रूपये है।