पी.एम. स्वनिधि योजना से लाभान्वित करनें कटनी अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 21 at 6.58.44 AM 1

 

जिला कटनी – शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को मिल सके इस हेतु शुक्रवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित बैठक में महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित निगम के अन्य पार्षद गण की उपस्थिति में विभिन्न व्यापारी संगठनों एवं थोक फुटकर सब्जी, फल विक्रेता संघ के पदाधिकारियों, किराना व्यापारी संघ, बाजार संघ सहित एन.जी.ओ,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बैकर्स की उपस्थिति में साधूराम स्कूल प्रांगण में सामूहिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बैंकर्स के प्रतिनिधियों को हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों को शीध्र निराकरण कर ऋण वितरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी संघों के पदाधिकारियों एवं फुटकर सब्जी फल विक्रेताओं की समस्यांए सुनी एवं उनके सुझाव भी लिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपस्थित अधिकारियों को शीध्र ही व्हाट्स ग्रुप बनाकर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों को जोड़ते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान करनें हेतु निर्देशित किया गया।WhatsApp Image 2023 01 21 at 6.58.45 AMकलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वरोजगार एवं कम व्याज पर ऋण दिलानें की अन्य योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दिये जाने हेतु 29 जनवरी को एक वृहद मेले का आयोजन साधूराम स्कूल प्रांगण में करनें के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि बैठक के माध्यम से प्रयास किया गया है कि जितनी भी शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं है उनसे पथकर विक्रेताओं, व्यापारियों, उद्यमियों को अवगत कराकर प्रोत्साहित करने व योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने हेतु बैंक के अधिकारियों, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्य मंत्री उद्योग क्रांति योजना के बारे में लागों जानकारी दी गई तथा 29 जनवरी को आयोजित होने वाले मेले में फार्म वितरण कर फार्म जमा किए जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें की कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment