झाबुआ 23 मार्च, 2022
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शासकिय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की रोगी कल्याण समीति की बैठक कलेक्टर के कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में सदस्य के रूप में माननीय नगरपालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, सीइओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, सीएमओ झाबुआ एल.एस. डोडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजय सिंह पंवार, आर.एम.ओ. शा.जि.आ.चि. झाबुआ एवं सचिव जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चैहान उपस्थित थी।
बैठक में रोगी कल्याण समीति के आय-व्यय का लेखा-जोखा, आॅडिट शुल्क के भुगतान की स्वीकृती, शा. जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पंचकर्म के शुल्क निर्धारण पर चर्चा की गई।