सुबह घर से निकला था वृद्ध शाम को खेत के पास बिना मुंडेरी कुए मे मिला शव-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
lupers

 

झाबुआ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी के नानसिंग पिता अबजी डामोर उम्र 60 वर्ष जो कि घर से सुबह खेत पर जाने निकला था काफी समय बीत जाने के बाद नानसिंग अपने घर नहीं पहुंचा तो जब घर वालो ने नानसिंग को अपने खेत पर जाकर ढूंढा तो नानसिंग के खेत के पास ही एक बिना मुंडेरी वाले कुँए के पास नानसिंग की चपल देखी इसके बाद जब कुँए में लकड़ी डाली तो नानसिंग का रुमाल मिला जिसके बाद घर वाले ओर ग्रामीण कुँए में कूदे तो पता चला कि कुँए में नानसिंग है जो कि मृत पाया गया।जिसके बाद ग्रामीणों ओर घर वालो ने उसे कुँए से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद पुलिस ने पहुँच कर मृत का पंचनामा बना कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

Share This Article
Leave a Comment