झाबुआ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी के नानसिंग पिता अबजी डामोर उम्र 60 वर्ष जो कि घर से सुबह खेत पर जाने निकला था काफी समय बीत जाने के बाद नानसिंग अपने घर नहीं पहुंचा तो जब घर वालो ने नानसिंग को अपने खेत पर जाकर ढूंढा तो नानसिंग के खेत के पास ही एक बिना मुंडेरी वाले कुँए के पास नानसिंग की चपल देखी इसके बाद जब कुँए में लकड़ी डाली तो नानसिंग का रुमाल मिला जिसके बाद घर वाले ओर ग्रामीण कुँए में कूदे तो पता चला कि कुँए में नानसिंग है जो कि मृत पाया गया।जिसके बाद ग्रामीणों ओर घर वालो ने उसे कुँए से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद पुलिस ने पहुँच कर मृत का पंचनामा बना कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।