मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने की सराहना
सीएम चैहान ने आदिवासी गुडिया बनाने वाली ग्रामीण कारीगर श्रीमती पूनीबाई वसुनिया से चर्चा कर जाने हालचाल
शक्ति एंपोयरियम झाबुआ के संचालक सुभाष गिधवानी ने इंदौर में जी-20 अधिवेषन में लगाया सुंदर ट्रायबल प्रदर्षनी का स्टाॅल
झाबुआ। मप्र की महानगरी इंदौर में जी-20 अंतर्गत प्रवासी भारतीय सम्मेलन का वृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 8 जनवरी, रविवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शीवराजसिंह चैहान, मप्र शासन के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारियों ने किया। प्रवासी सम्मेलन में भारत के साथ अन्य देषों से भी ख्यातनाम हस्तीयां भाग ले रही है। सम्मेलन में भारत के अलग-अलग राज्यों एवं जिलों से विभिन्न संस्कृति एवं परंपराओं की प्रदर्षनी भी लगाई गई है।
जिसमें जिले से शक्ति एंपोरियम दत्त काॅलोनी झाबुआ के संचालक सुभाष गिधवानी ने भी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आदिवासी बाहुल जिले की संस्कृति को प्रतिपादित करते हुए आदिवासी गुड्डे-गुड़िया, आदिवासी तीर-कमान, रस्सी, टोपली सहित अन्य कलाकृतियों की प्रदर्षनी लगाई है। जिसका सम्मेलन के उद्घाटन बाद स्वयं सीएम शिवराजसिंह चैहान, गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अवलोकन किया। झाबुआ से प्रदर्षनी में एंपोयिरम के संचालक सुभाष गिधवानी, उनकी धर्मपत्नि श्रीमती निर्मला गिधवानी के साथ ग्रामीण कारीगर में श्रीमती पूनीबाई वसुनिया एवं विजेन्द्र भूरिया शामिल है। सीएम चैहान एवं गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा जब इस स्टाॅल पर पहुंचे तो उन्हें गिधवानी दंपति ने बताया कि वह झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है और यह जिले के आदिवासी कलचर को लेकर प्रदर्षनी लगाई है।
सीएम एवं गृह मंत्री ने की सराहना
गिधवानी दंपति ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से झाबुआ में शक्ति एंपोरियम के नाम से आदिवासी गुडिया एवं अन्य कलाकृतियों का व्यवसाय कर रहे है। जिसके माध्यम से कई ग्रामीण महिला-पुरूषों को भी रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। जिले में होने वाले शासन-प्रषासन के प्रोग्राम्स तथा कई निजी संस्थाओं के समारोहों और कार्यक्रमों में भी उनके यहां से जिले की इन कलाकृतियों को क्रय किया जाता है। कलेक्टोरेट झाबुआ के मुख्य प्रवेष द्वार पर भी उनके द्वारा बनाई गई सुंदर आदमकद कलाकृति वर्षों से लगी हुई है, यह जानकार सीएम श्री चैहान एवं गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने सराहना की।
महिला कारीगर पूनीबाई से की चर्चा
प्रदर्षनी के अवलोकन के बीच सीएम चैहान ने आदिवासी गुडिया बना रहंी झाबुआ से ही गिधवानी दंपति के साथ उनके यहां कार्य करने वाली ग्रामीण महिला कारीगर पूनीबाई वसुनिया ने भी बात की। सूबे के मुखिया ने पूनीबाई से उनके हालचाल जाने एवं गुड़िया बनाते देख उनका हौंसला अफजाई भी किया। साथ ही झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति एवं परपंराओं की भी सराहना की।
12 जनवरी तक लगा रहेगा स्टाॅल
सुभाष गिधवानी ने बताया कि उनके द्वारा यहां 12 जनवरी तक प्रदर्षनी रहेगी, जिसमें देश के साथ विदेषों से भी आर्डर के माध्यम से जिले की यह कलाकृतियां पहुंचने की संभावना है। वहीं बताया कि झाबुआ में भी उनके एंपोरियम से ना केवल जिले के नागरिक अपितु मप्र एवं देष से भी वर्ष में विभिन्न त्यौहारों एवं पर्वों या विषेष अवसरों के दौरान लोग इन ट्रायबल कलाकृतियों की खरीदी करते है। पिछले लंबे समय से एंपोरियम के माध्यम से कई ग्रामीण कारीगर यह कलाकृतियां बनाने के कार्य में लगे होने से उन्हें रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।