पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया
झाबुआ 10 मई ,2022 झाबुआ 30 अप्रैल, 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.05.2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कलेक्टर जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा (आईएएस) ने माह अप्रैल, 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । कलेक्टर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया आभार व्यक्त किया !
कलेक्टर मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतित करे । कलेक्टर मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । उन्होंने कहा कि आप सेवानिवृत्ति के पश्चात प्राप्त होने वाली राशि अपने बच्चों और परिवार पर पूरी तरह से खर्च न करे आधी राशि अपने लिये बचत करके रखे रहे । कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है, जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । बंधन बैंक की ओर से जयंत द्विवेदी के द्वारा पेंशनर को हाउस लोन फिक्स डिपाजिट बचत खाते में दी जाने वाली सुविधा एवं ब्याज दरों के संबंध में अवगत कराया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती सुरबाई मोरी भृत्य बीईओ रामा शब्बीर हुसैन शाकिर सशि बीईओ रानापुर सुरेन्द्रसिंह मैडा सशि जवरसिंह कटारा सशि गवजी भगोरा सशि बीईओ थांदला श्रीमती मीना सिसोदिया एएनएम श्रीमती राजकुंवर चौहान स्वास्थ्य विभाग रायसिंह मेडा पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी रतनसिंह बघेल सहा.संचालक कृषि विभाग मदन भारती चैनमेन भू-अभिलेख सुश्री साधना चतुर्वेदी परि.अधि खुमानसिंह बामनिया सहा.ग्रेड-3 मबावि बाबु निनामा हेल्पर पीडब्ल्युडी झाबुआ गोपालसिंह भूरिया सशि बीईओ मेघनगर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड मनोहरदास चौहान दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ नगीन रावत उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ रतनसिंह राठौर अध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित भैरूसिंह सोलंकी श्रीनाथसिंह चौहान पीडी रायपुरिया एजाज धारवी जितेन्द्र शाह, रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।