झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में गठित दल द्वारा लगातार कार्यवाही कर निरीक्षण, नमूना लेने कार्यवाही एवं विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। जिस के तारतम्य में टीम द्वारा मदरानी, मांडली एवं झाबुआ में कुल 8 दुकानों पर कार्यवाही की गई।
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सेव एवं मिठाइयों के नमूने लिए गए हैं। झाबुआ में गोपाल कॉलोनी स्थित होटल पर टीम द्वारा निरीक्षण करने पर राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भंडार कक्ष में रखें मिल्क केक का नमूना लिया जाकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर शेष 29 किलो सामग्री को जप्त किया गया है।
कपिल कदम नापतोल निरीक्षक द्वारा बताया गया कि कलेक्टर जिला झाबुआ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में टीम द्वारा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए लगातार कार्यवाही जारी है तथा आगामी दिवसों में भी कार्यवाही संपादित की जाएगी।