युवा इंजीनियर धनंजय सिंह ने भरा सरपंच के लिए नामांकन-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हक़

News Desk
1 Min Read
sddefault 3

युवा इंजीनियर धनंजय सिंह ने भरा सरपंच के लिए नामांकन जिसके बाद ग्राम नगझर में हलचल सी मच गई है आज नगझार के बड़े बुजुर्गों एवं युवा साथियो के साथ ग्राम नगझर सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद ग्राम में युवाओं को मौका देने का पहला मोका सामने आया है. धनंजय ने वादा किया कि वह मेहनत और लगन से अपनी शिक्षा के आधार पर गांव के विकास में कोई कमी नही रहने देंगे.

Share This Article
Leave a Comment