मैहर युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए सभी ब्लॉक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 22 at 3.17.09 PM 1

210 बूथों में युवा कांग्रेस की सेना की हुई तैनाती – छोटू शर्मा

मैहर- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) , भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लवारू , भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास , भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मप्र) अखिलेश यादव , भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (सह-प्रभारी मप्र) नईम प्रधान , प्रदेशाध्यक्ष युवा कांग्रेस मप्र विक्रांत भूरिया , विंध्य प्रभारी प्रदेश महासचिव इमरान मंसूरी , प्रभारी सतना युवा कॉंग्रेस सौरभ बुंदेला , प्रदेश सचिव मप्र युवा कॉंग्रेस बृजेन्द्र शर्मा (छोटू भैया) व मैहर युवा कॉंग्रेस के निर्वचित विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा (लल्ला) की सहमति से जिला युवा कांग्रेस सतना अध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू के द्वारा मैहर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षो एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र जारी किया गया है , जिसमें मैहर शहर अध्यक्ष लवकुश त्रिपाठी व उपाध्यक्ष सरद हरिजन , बदेरा ब्लॉक से अध्यक्ष मिंटू सिंह रघुवंशी एवं उपाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह सढेरा , अमदरा ब्लॉक के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता एवं उपाध्यक्ष संजय शिवहरे एवं नादन ब्लॉक से अध्यक्ष किशन तिवारी उपाध्यक्ष शिवम तिवारी को नियुक्त किया गया है । जिसमें प्रदेश सचिव बृजेन्द्र शर्मा (छोटू) एवं युवा कांग्रेस मैहर के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा (लल्ला) के द्वारा युवक कांग्रेस कार्यालय मैहर में आमंत्रित कर नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत सम्मान कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । WhatsApp Image 2023 01 22 at 3.17.24 PM 2साथ ही युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बृजेंद्र शर्मा (छोटू) ने सभी युवाओं का स्वागत किया व मार्गदर्शन देते हुए उन्हें संबोधित भी किया बताया कि यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर कैसे हमे बूथ इस्तर पर पहुँचना है और कैसे नए युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने का काम करना है , श्री शर्मा ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और मैहर में कांग्रेस का विधायक हमे हर हाल में बनाना है जिससे जनता की सेवा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज़ हम सब मिलकर उठा सके और हर संभव मदत लोगो की कर सके । विधानसभा अध्यक्ष लल्ला ने कहा कि देश के सबसे बड़े युवा संगठन युवा कांग्रेस के आप सब पदाधिकारियों को बहुत शुभकामनाएं , मुझे पूरा विश्वास ही कि हम सब मिलकर अपने लक्ष्य 2023 के लिए संकल्पित है और उसके लिए हमे जो भी करना पड़ेगा हम सब तैयार है आप सब भी कमर कस लो , लल्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने आपको कभी कमजोर और अकेला महसूस नही करता क्योंकि एक एक कार्यकर्ता 1000 के बराबर है और अपने लक्ष्य के लिए पूरी ईमानदारी के साथ लगा है। लल्ला ने युवाओं से कहा कि सरकार तो कांग्रेस की बन ही रही है और मैहर में विधायक भी कांग्रेस का ही बनेगा आप सब जो भस्ट्राचार कर रहे है ऐसे अधिकारियों का नाम अपने डायरी में लिख कर रखना इनको ठीक करने का काम सरकार आने के बाद किया जाएगा ।
जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सरपंच रामसिंह बुंदेला , जिला महासचिव विपिन सिंह बघेल , प्रवक्ता नवनीत श्रीवास्तव , जिला महासचिव मोनीष अली , महासचिव राजेन्द्र खरे , महासचिव नागेंद्र सिंह , सरपंच ललित तिवारी , पूर्व सरपंच विजय सिंह , पूर्व पार्षद दिनेश सावलानी गगु , महासचिव आदर्श पूरी गोस्वामी , महासचिव शुभम त्रिपाठी , विधानसभा उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा , महासचिव हर्ष लालवानी , राज गुप्ता , कान्हा चौरासिया , नीतीश चौरासिया , शिवम कुशवाहा , अनिकेत सिंह , सद्दाम खान , अनस खान , आशु त्रिपाठी , अभिषेक सिंह लोधी , विक्की पटेल सहित काफी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment