ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्राम वासियों ने खोला मोर्चा-आँचलिक ख़बरें-अजमेरी कुरैशी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 10

https://youtu.be/8A-38rkeXv0
हाथरस:-ग्राम प्रधान के खिलाफ मानक के अनुरूप कार्य न करने को लेकर ग्राम वासियों ने खोला मोर्चा,सडकों और खरंजौ के कार्य मे धाधली करने का प्रधान पर ग्राम वासियों ने लगाया आरोप, प्रधान के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव के ही विवेक शर्मा ने की शिकायत,ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में प्रधान द्वारा कराया गया कोई भी विकाश कार्य मानक के अनुरूप नही कराया गया,वंही विवेक शर्मा द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण किये बिना ही सेक्रेटरी ने लगा दी आख्या ।वंही सभी ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधान शुरु से ही करता रहा है अपनी मनमानी,आज तक शिकायतों के बाद कभी भी जिले के किसी अधिकारी से नही कराई गई जांच,आखिर क्यों नहीं हो रही प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की जांच,कब जाकर होगी प्रधान के विकास कार्यो की जांच,क्या फिर से बिना जांच के ही शिकायत का कर दिया जायेगा निस्तारण,सासनी तहसील के गांव गारवगढ़ी का पूरा मामला ।

Share This Article
Leave a Comment